#हरदोई:- संडीला- शिक्षा चौपाल के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील/ तान्या सिंह#
#हरदोई:- संडीला- शिक्षा चौपाल के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील/ तान्या सिंह#
#हरदोई: संडीला- ब्लॉक जामू के अंतर्गत शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस.डी.एम तान्या सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जायसवाल सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।विद्यालय के निकट शिव मंदिर के चबूतरे पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया और प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कक्षा 1 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा एक गीत से सभी को मग्न मुग्ध कर दिया।जिससे प्रभावित होकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह द्वारा 1000 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया।एस.डी.एम तान्या सिंह ने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की अभिभावकों से बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा एक प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी को प्रेरणा प्रदान हुई। शिक्षा चौपाल का आयोजन देवेंद्र कुमार बाजपेई प्रधानाध्यापक द्वारा किया और बैठक में मोहम्मद हारुन इंचार्ज,नजमा शाहीन पटेरा संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।आमंत्रित अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह,किरन कुमारी सी.एम.फैलो प्रधान नीलकमल,पूर्व प्रधान पति विनोद कुमार पांडे,प्रबंध समिति अध्यक्ष वंशीलाल प्राथमिक विद्यालय जामू प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रेम तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू प्रबंध समिति अध्यक्ष जवाहरलाल प्राथमिक विद्यालय पटेहरा मुख्य रूप से मौजूद रहे#
No comments