#हरदोई:- भरखनी- सुल्तानपुर गांव में शिव भक्तों ने कराया भंडारा#
#हरदोई:- भरखनी- सुल्तानपुर गांव में शिव भक्तों ने कराया भंडारा#
#हरदोई: भरखनी- अनंगपुर- धानीनगला मार्ग पर सुल्तानपुर गांव में सावन माह के उपलक्ष्य में बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोगों ने यहां पंहुचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक शिवम सिंह चौहान ने यहां सबसे पहले बाबा भोलेनाथ को भोग लगाया,उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराने के बाद भंडारे को शुरु किया गया#
#सभी भक्तों ने भोलेनाथ का भंडारा कराकर पुण्य कमाया। इस मौके पर रोहित सिंह चौहान, मनोज मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, प्रशांत शुक्ला अटले दीक्षित,सुनील सिंह चौहान आदि जैनेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष आदि लोगों के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। एवं भक्तों का विशेष सहयोग रहा#
No comments