#हरदोई:- हरपालपुर- नहाने गया युवक गभीरी नदी में डूबा,तलाश जारी#
#हरदोई:- हरपालपुर- नहाने गया युवक गभीरी नदी में डूबा,तलाश जारी#
#हरदोई: हरपालपुर- गंभीरी नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया है। एसडीआरएफ की बाद भी सफलता नहीं मिली है#
#हरदोई: हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मुद्दपुरा मजरा खसौरा गांव निवासी पम्मू पुत्र मनोज कुमार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने गांव के सामने से निकली गंभीरी नदी में नहाने के लिए गया था। उसने अपनी चप्पल कपड़े उतार कर नदी के किनारे रख कर छलांग लगा दी। देखते ही देखते पम्मू गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। पास पड़ोस मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जाल डालकर काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने (एसडीआरएफ) आपदा राहत मोचन बल की मदद से करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन नदी में डूबे किशोर का देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया जाता है किशोर तीन भाई दो बहिनो में तीसरे नंबर का था। तथा कक्षा 11 का छात्र था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई के चले जाने से उसकी छोटी बहनें नन्ही और कीर्ति का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है#
No comments