Breaking News

#हरदोई:- ढाई माह से लापता किशोर की बरामदगी न होने से नाराज ब्राह्मण चेतना परिषद ने संभाली कमान, पाली पुलिस पर नामजद आरोपियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#


#हरदोई:- ढाई माह से लापता किशोर की बरामदगी न होने से नाराज ब्राह्मण चेतना परिषद ने संभाली कमान, पाली पुलिस पर नामजद आरोपियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप#

#हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुर के स्कूल में हुये विवाद के बाद से 15 वर्ष का किशोर लापता हो गया था।किशोर के लापता हुए लगभग ढाई महीना बीत गया लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नही पँहुच सकी।पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर अपने लापता पुत्र का पता लगाने की गुहार लगाई है। ब्राह्मण चेतना परिषद की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कुमकुम अवस्थी के नेतृत्व में आशुतोष तिवारी,अवनीश अवस्थी,राजू मिश्र,शैलेश तिवारी शब्बू ने 28 अगस्त को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर ढाई माह से लापता 15 वर्षीय पुत्र का पता लगाने व आरोपियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।डिप्टी सीएम श्री पाठक से मिलकर ब्राह्मण समाज ने गरीब परिवार के उमेशचन्द्र शुक्ला के पुत्र रोहित शुक्ला को बरामद करने में हीलाहवाली करने का पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है।श्री पाठक से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि गत 17 जून को उनके पुत्र का गांव के ही स्कूल में विवाद हो गया था।उक्त मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।घटना के ढाई माह बाद भी पाली पुलिस लापता पुत्र की तलाश नही कर पाई।पीड़ित परिवार ने पाली पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों से मिलकर उन्हें संरक्षण दे रही है। जबकि पीड़ित परिवार बहुत गरीब है और चाट पकौड़ी का ठेला लगाकर गुजर बसर कर रहा है।पुत्र के लापता होने के कारण पीड़ित परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।पुत्र के गम में पूरा परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है।भूखे प्यासे रहकर थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने को विवश है।डिप्टी सीएम से मिलकर पीड़ित परिवार ने घटना में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार न करने तथा उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया है।परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस उसके पुत्र की बरामदगी करने के लिये कोई प्रयास नही कर रही है#

No comments