Breaking News

#हरदोई:- यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक/ दयाशंकर#


#हरदोई:- यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक/ दयाशंकर#

#हरदोई: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी त्योहारों (रक्षाबन्धन, कृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम) के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज रामरत प्रवर्तन स्टॉफ तथा यातायात पुलिस निरीक्षक मय समस्त यातायात कर्मी के साथ संयुक्त रूप से समस्त बस स्टैण्ड/टैम्पो स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड पर जाकर चालकों/परिचालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने अश्लील गाना न बजाने ओवरस्पीडिंग न करने, ओवरलोडिग न करने, अधिक किराया न वसूलने तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समय वी०के० मिश्रा पुलिरा यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे#

No comments