#हरदोई:- शाहाबाद- कस्बे से मलकापुर तक लग रही स्ट्रीट लाइटों के खम्भों में पालिका प्रशासन का बड़ा खेल#
#हरदोई:- शाहाबाद- कस्बे से मलकापुर तक लग रही स्ट्रीट लाइटों के खम्भों में पालिका प्रशासन का बड़ा खेल#
#हरदोई: शाहाबाद- नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइटों को लगवाने में जिम्मेदार बड़ा खेल करने के प्रयास में है। इसकी भनक लगते ही नगर के एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत कर दी।नगर की सीमा में लग रही स्ट्रीट लाइटों के मामले में शिकायत के बाद एक और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वसन दिया है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि दो-तीन वर्ष पूर्व पशु चिकित्सालय से मलकापुर रोड पर लाखों की लागत से पोल और स्ट्रीट लाईट लगवाने का कार्य कराया गया था।जिसकी वारंटी निविदा में 5 वर्ष की है। यहाँ पर कुछ लाईटें जलना बंद हुई तो नगर पालिका द्वारा मरकरी / एलईडी लाईट उतार ली गयीं। तथा कुछ खम्भों मे बल्ब टांग दिये और संबंधित ठेकेदार द्वारा लाखों का भुगतान करा लिया गया था।शिकायत कर्ता का आरोप है कि इसी वर्ष माह जून जुलाई उक्त मार्ग पर लाइट लगवाने की निविदा पशु चिकित्सालय के निकट चौराहे से मलकापुर तक स्ट्रीट लाइट का 40 का लाख का टेन्डर निकाल कर चहेते बिजली ठेकेदार को दे दिया गया।शिकायत कर्ता का आरोप है कि यहां पर पूर्व में ही लाखों की कीमत से लाइटें लगवाई गयी थीं।जबकि पूर्व में लगवाई गयीं स्ट्रीट लाइट व पुराने कार्य के साक्ष्य अभी भी मौजूद है।आरोप है कि बड़ी रकम हजम करने के लिये पालिका प्रशासन पुराने खम्भों और लाइटों को हटवा सकता है#
#तो इस तरह स्ट्रीट लाइटों में घोटाला करने की जुगत में था पालिका प्रशासन पालिका प्रशासन पूर्व में कुछ बने अधबने रास्तों एवं स्ट्रीट लाइटों में बैक डेट में टेंडर डालकर लाखों के घोटाला करने की जुगत में था।यहां मलकापुर तक लगवाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों व खम्भों को हटाकर नए खम्भे लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।जिसकी शिकायत होते ही पालिका प्रशासन में ह्ड़कंप मच गया।इस सम्बंध में ईओ आर आर अम्बेश ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई थी।तथा जो खम्भे पहले से लगे हुये थे उन्हें हटाकर नये खम्भे लगाए जाएंगे।कब सबाल उठता है कि क्या महज 3 साल में ही आयरन या स्टाइल के खम्भे खराब कैसे हो सकते हैं। यहां से हटाए गए खम्भों को रिपेयर और पालिश कर कहीं दूसरी जगह लगाने की योजना तो नही है।यदि ऐसा होता है तो नगर पालिका एक और खेल करने की फिराक में दिख रही है#
No comments