Breaking News

#हरदोई:- मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ जल कर खाक#


#हरदोई:- मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ जल कर खाक#

#हरदोई: पाली में नगर पंचायत के निकट एक मिठाई की दुकान में अचानक देर रात आग लग गई, जिसे दमकल टीम द्वारा बड़ी मुश्किल से बुझाया गया, दुकानदार अशोक कुमार गुप्ता ने बताया रात्रि 2 बजे उनके पास थाने से फ़ोन आया कि आपके दुकान में आग लग गयी है, आनन फानन में दुकानदार ने दुकान खोल कर देखी तब तक बहुत देर हो चुकी थी।आनन फानन में फायर टीम को बुला कर आग बुझाने का काम शूरू किया गया, मौके पर पहुँची टीम व उनकी पांच गाड़ियों ने आग बुझाना शरू किया, दो से तीन घंटो में आग पर तो काबू पा लिया गया।लेकिन तब तक दुकान में रखी सारी बस्तुएं खाक हो चुकी थी, दुकानदार अशोक गुप्ता का कहना है कि आग दुकान के आगे हिस्से में न लग कर पीछे गोदाम की तरफ लगी है, रछाबन्धन की तैयारी के लिए मिठाई व किराना का जो समान रखा हुआ था वह सब जल गया, दुकानदार द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि आग किसी के द्वारा लगाई गयी है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस बात की कोई पुस्टि नहीं हुई है#

No comments