Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचे कार्यकर्ता#


#हरदोई:- माधोगंज- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचे कार्यकर्ता#

#हरदोई: माधोगंज- सोमवार के दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचकर अक्षय कलश में मिट्टी एकत्र की। मण्डल माधौगंज के दौलतयारपुर, रमजानीपुरवा, मगरहा, गढ़ी रसूलपुर पहुंचकर शैलेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, आंनद, नीरज आदि कई कार्यकर्ताओं ने अभियान में हिस्सा लिया। वहीं ग्रामीणों को पार्टी की योजनाओं को गिनाकर उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम से प्रेरित होकर गांव के लोगों ने बढ़कर भाग लिया#

No comments