#हरदोई:- माधोगंज- महिला प्रत्याशी ने उपचुनाव में प्रतिद्वंदियों को चटाई धूल, बड़े अंतर से हराकर, प्रधानी पर किया कब्जा#
#हरदोई:- माधोगंज- महिला प्रत्याशी ने उपचुनाव में प्रतिद्वंदियों को चटाई धूल, बड़े अंतर से हराकर, प्रधानी पर किया कब्जा#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव बरहस में रिक्त पड़ी प्रधान पद की सीट पर बुधवार को चुनाव हुआ था। शुक्रवार को चुनाव परिणाम में महिला प्रत्याशी सुशीला देवी ने 305 वोटों जीतकर दो पुरुष प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी। हुई मतगणना में कुल पड़े 1090 मतों में सुशीला देवी ने 636 मत पाने में सफलता पाई है। जबकि प्रतिद्वंद्वी महेन्द्र कुमार को 331 मत व तीसरे प्रत्याशी रामचन्द्र को मात्र 89 वोटों से संतोष करना पड़ा। कुल 34 मत अनवैलिड निकलें#
#बताते चलें कि निवृतमान ग्राम प्रधान उदय प्रताप की बीमारी से असमय मौत हो गई थी। जिसके बाद उपचुनाव की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों ने शान्तिपूर्व मतदान से लेकर मतगणना पूरी कराई। इस बार मैदान में उतरी निवृत्तमान ग्राम प्रधान की पत्नी ने अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर खोया सम्मान हासिल कर लिया। मतगणना रिटर्निंग अफसर/सहायक निदेशक मत्स्य विभाग धर्मराज सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी संजय दोहरे, एडीओ पंचायत अविनाश मोहन सहित कर्मियों ने सम्पन्न कराई। निरीक्षण के लिए एसडीएम बिलग्राम संजय ओझा का आवागमन बना रहा। प्रत्याशी की जीत के बाद मौजूद अधिकारियों ने महिला को प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं समर्थकों के गांव को मिली नई प्रधान का भव्य स्वागत कर जश्न मनाया#
No comments