Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- जनसहभागिता से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है/ नितिन अग्रवाल, सरकारी योजनाओं और नीतियों में किसान हित सर्वोपरि/ रजनी तिवारी#


#हरदोई:- शाहाबाद- जनसहभागिता से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है/ नितिन अग्रवाल, सरकारी योजनाओं और नीतियों में किसान हित सर्वोपरि/ रजनी तिवारी#

#हरदोई: शाहाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बी पैक्स सदस्यता महा अभियान एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है।इस दौरान जिले में सहकारिता विभाग की ओर से कुल 55 हजार सदस्य बनाये जाने को लेकर हर तहसील स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।जिनमें अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है।उसी कड़ी में ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये स्वतंत्र प्रभार उत्पाद शुल्क एवँ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिले में अभी तक 14 हजार सदस्य बन पाए हैं।आगामी 15 दिनों में 40 हजार सदस्य बनाने के लिए तहसीलवार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है।जन सहभागिता से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा से जोड़ने के लिये गांव से लेकर शहर तक 30 सितम्बर तक सदस्य बनाये जा सकते हैं।जिसके लिये जन जन तक पँहुचने के लिये जनप्रतिनिधि तय समय तक लोगों से मिलें।श्री अग्रवाल ने कहा कि 2017 में सरकार बनते ही 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया था।भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।बी पैक्स अभियान को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सरकार की नीतियो और योजनाओ मे किसान का हित सर्वोपरि है।श्रीमती तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारो की जितनी भी योजनायें तथा नीतियां है उनमे किसान हित सर्वोपरि है। किसानो के हितो को ध्यान मे रखकर ही प्रदेश सरकार समितियो को विकसित करने का कार्य कर रही है। किसानो का हित समितियो के संचालन पर निर्भर करता है।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज यहां क्षेत्र पंचायत सभागार मे बी पैक्स सदस्यता महाभियान के सम्बंध मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले सप्ताह मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाभियान का शुभारम्भ किया था जो आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा।उन्होने कहा कि जब किसान समृद्धिशाली होगा तभी देश विकसित होगा। उन्होने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि कुछ लोगो को वह वह व्यक्तिगत रूप से जानती है जो सदस्यता अभियान मे उत्कृष्ट कार्य कर रहे है लेकिन उन्हे इस कार्यक्रम मे नही बुलाया गया। भविष्य मे इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए#

#पत्रकारो के लिए आरक्षित कुर्सियो पर महिलाओ ने जमाया कब्जा#

#हरदोई: शाहाबाद- स्थानीय क्षेत्र पंचायत सभागार मे आयोजित "बी पैक्स सदस्यता महाभियान 2023 " कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो के लिए आरक्षित कुर्सियो पर महिलाओ ने कब्जा कर रखा था लेकिन कार्यक्रम के आयोजको ने इस ओर किंचित भी ध्यान नही दिया जिसके चलते पत्रकारो को समाचार संकलन मे घोर असुविधा का सामना करना पडा#

#पत्रकारो के बैठने के लिए स्थान न मिलने के चलते जहां कुछ पत्रकार केवल कार्यक्रम का फोटो लेकर समारोह से निकल गये वही कुछ पत्रकारो ने समारोह मे खडे रहकर अपने दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम मे स्थल पर क्षमता से अधिक लोगो को आमंत्रित किया गया जिसके चलते काफी लोग सभागार के बाहर तथा अनेक लोग दरबाजो पर भीड लगाये खडे रहे#

#कार्यक्रम का संचालन अखिलेश प्रताप सिंह सहायक निबंधक सहकारिता हरदोई द्वारा किया गया। तथा संचालन त्रिपुरेश मिश्र ने किया।श्री मिश्र ने मुख्य अतिथियों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके एसडीएम पूनम भास्कर,सीओ हेमन्त उपाध्यय,बीडीओ मनवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,डीसीडीएफ हरदोई के अध्यक्ष रामदास गुप्ता तथा सुशील कुमार अवस्थी उर्फ छोटे महाराज अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति के सहकारिता विभाग के पदाधिकारी के अलावा डाक्टर सौरभ गुप्ता,रजत गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे#

No comments