Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया प्रतिष्ठान का शुभारम्भ#


#हरदोई:- माधोगंज- नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया प्रतिष्ठान का शुभारम्भ#

#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव रुदामऊ स्थित गौरा मार्ग किनारे सोमवार को पशु चिकित्सा अधिकारी जयसिंह यादव ने कपिला पशु आहार व जोकर की दुकान का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कहा कि पशुओं में पोषक तत्वों की पूर्ति होगी तभी उनकी रोगों से रक्षा हो सकेगी। पौष्टिक आहार के बिना कैसी भी मंहगी दवा पशुओं को रोगों से छुटकारा दिलाने में अक्षम होती है। उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक संजय मौर्या व रामशंकर मौर्या को बधाई दी। साथ ही आचार्य ने हवन पूजन यज्ञ  कर अतिथियों को प्रसाद ग्रहण कराया। इस मौके पर नन्दकिशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मनीष तिवारी, पप्पू कुशवाहा, मुन्नू सिंह आदि लोग मौजूद रहे#

No comments