#हरदोई:- माधोगंज- खेल के प्रति बच्चो को जागरूक करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन#
#हरदोई:- माधोगंज- खेल के प्रति बच्चो को जागरूक करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- गांव के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विजयी टीम सुभाष चन्द्र बोस टीम को विजेता व भगत सिंह टीम को उपविजेता घोषित किया गया#
#विकास खण्ड के गांव दौलतयारपुर में किशोरावस्था के बच्चों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता की गई। दोनों टीमो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में सुभाष चन्द्र बोस की टीम ने सभी खिलाड़ियों को आउट कर विजेता हुए। विजयी टीम के अनमोल अग्निहोत्री, अर्जुन,ललित,छोटू,आकिब व पीयूष आदि को मेडल पहनाकर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप ने स्वागत किया। वही उपविजेता टीम भगत सिंह के अर्पित,आरुष,सुधाकर,हर्षित,अंश व जय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर गांव के संदीप वर्मा,आशीष आजाद पण्डित,मुकेश कुमार सिंह,अनुज,जसकरन,सागर,तन्मय,अर्पण आदि लोगो ने प्रसंशा की#
No comments