Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध#


#हरदोई:- माधोगंज- माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध#

#हरदोई: माधोगंज- माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।उनकी मांग है कि उ.प्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में सेवा सुरक्षा की धाराएं 12,18 व 21को जोड़ा जाए#

#कस्बे में स्थित श्री नरपति सिंह इंटर कालेज के शिक्षक सुनील श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश वर्मा,प्रदीप अवस्थी,विनोद सिंह तोमर आदि शिक्षकों ने हाथ मे काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए कहा कि सेवा सुरक्षा की धाराओं को जोड़ा जाए। इसी प्रकार आदर्श राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान इंटर कालेज भिठाई के शिक्षकों ने विरोध जताया। बृजरानी इंटर कालेज बांसा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार की अगुवाई में विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन बिंदुओं का पत्र भेजकर कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग का अधिनियम 2023 में अधिनियमित करते हुए शिक्षकों को चयन आयोग का संरक्षण पूर्ववत रखा जाए। तदर्थ प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक ज्येष्ठतम प्रवक्ता/अध्यापक को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 की भांति तदर्थ पदोन्नति का लाभ व वेतन पाने का अधिकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में अधिनियमित किया जाए। वहीं पदोन्नति द्वारा चयन की प्रक्रिया प्रत्येक संभाग में अध्यापकों की पदोन्नति हेतु चयन समिति की व्यवस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 12 को यथावत रखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में अधिनियमित किया किए जाने की मांग की है#

No comments