#हरदोई:- बिलग्राम- अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख#
#हरदोई:- बिलग्राम- अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख#
#हरदोई: बिलग्राम- कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज में अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई। इससे घर गृहस्थी का सामान, बच्चो की कांपी किताब, चारपाई, बिस्तर,बच्चो की सभी स्कूली ड्रेस तथा गर्म कपड़े आदि जलकर राख हो गए।मोहल्लेवासियों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल मयंक वर्मा को हुई तो वह भी मौकेपर पहुंचे और क्षेत्रीय लेखपाल मयंक वर्मा ने आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया।जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज निवासी हरिराम पुत्र रामभजन के घर में रविवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। परिवार के लोग खेतों पर काम करने गए थे। लपटों को देखकर लोग घर की तरफ दौड़े।शोरगुल पर परिवार के लोगों के साथ मोहल्ले वालों ने आग बुझाई।जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान सहित बच्चो के कांपी किताब सहित तमाम गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण पता नहीं चला है#
No comments