Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- परिषदीय स्कूल के शिक्षकों व बच्चों की बायोमीट्रिक से होगी हाजिरी#


#हरदोई:- पिहानी- परिषदीय स्कूल के शिक्षकों व बच्चों की बायोमीट्रिक से होगी हाजिरी#

#हरदोई: पिहानी- कस्बा पिहानी के बस स्टैंड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई ने 158 प्राथमिक विद्यालयों शिक्षकों को 303 टेबलेट वितरित किए । परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू हो गया है। परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टर, शिक्षक व एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) को टैबलेट दिया जा रहा है। । इससे शिक्षकों और बच्चों की बायोमीट्रिक हाजिरी होगी। स्मार्ट स्कूल तैयार करने के साथ हर स्कूल में दो टैबलेट दिए जा रहे हैं।ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई ने कहा कि हर विद्यालय के हेड मास्टर सहित दो शिक्षकों को टैबलेट दिए गये है।। इसी से बच्चों व शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी ली जाएगी। टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का भी आनलाइन ब्योरा तैयार किया जाएगा।अब राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम विद्या समीक्षा केंद्र में प्रतिदिन शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी दर्ज की जाएगी। हर तीन माह पर होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट भी यहां दर्ज होगा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि स्कूल चलो अभियान, स्कूलों की मान्यता, शिक्षकों के शिक्षणेत्तर कामों को कम करने में मदद मिलेगी। प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने की योजना में विस्तार करते हुए प्रधानाध्यापक के अलावा स्कूल के एक और शिक्षक को टैबलेट दिया गया है। इसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा#

#इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रतनलाल ,विकासखंड अधिकारी उदयवीर दुबे, ए आर पी अनिल मिश्रा, वैभव सिंह, मयंक सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष सुधीर शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नीरज मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र वर्मा, मंत्री आशीष कुमार, बालकृष्ण सिंह यादव,कालीचरण,,स्वदेश यादव,विजय मणि शुक्ला,रजत सक्सेना आदि शिक्षक उपस्थित रहे#

No comments