#हरदोई:- त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य विभाग अलर्ट, की छापेमारी#
#हरदोई:- त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य विभाग अलर्ट, की छापेमारी#
#हरदोई: आज दिनांक 18/10/23 गुरुवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सतीश कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य)के नेतृत्व एवं निर्देशन मे एस मार्ट बावन रोड से 2 सैंपल संग्रहित किए गए साबूदाना, मीठा दाना व वी मार्ट लखनऊ रोड से साबूदाना का नमूना संग्रहित किया गया ।इस तरह कुल 3 सैंपल संग्रहित किए गए जिने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ,खुशीराम, अनिरुद्ध गंगवार सुभाष मौर्य अनुराधा व अजीत सिंह तथा पुलिस बल उपस्थित रहा#
No comments