Breaking News

#हरदोई:- पाली- व्यापारियों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता/ कोतवाल#


#हरदोई:- पाली- व्यापारियों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता/ कोतवाल#

#हरदोई: पाली- नगर के व्यापारियों ने बुधवार को थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय से शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही व्यापारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा जिन व्यापारियों की दुकान के बाहर कैमरे नहीं लगे हैं वह लोग कैमरे लगवा लें जिससे समय रहते अपराधी की पहचान की जा सके ज्यादा कैमरा लगे होने से अपराधी अपराध नहीं कर पाते हैं कैमरा लगाना हम सब की सुविधा भी है साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा अगर किसी प्रकार की उन्हें समस्या आए तो फोन से सूचना दें अथवा थाने आकर बताएं तो उस समस्या का अति शीघ्र समाधान करने का वह प्रयास करेंगे वहीं व्यापारियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक को आश्वासन देते हुए कहा वह लोग अति शीघ्र अपनी-अपनी दुकानों पर कैमरा लगवा लेंगे साथ ही व्यापारियों ने अपनी बात रखी की शाम को पुलिस ग्रस्त बढ़ा दी जाए जिससे चोर उचक्को को भय बना रहेगा और व्यापारियों की दुकानों की सुरक्षा भी रहेगी इस बात को लेकर थाना प्रभारी ने व्यापारियों को पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा प्रत्येक मार्केट में गस्त बढ़ा दी जाएगी व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर वह पहले से सजक हैं व्यापारियों की सुरक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है इस मौके पर व्यापारी नेता अनुज मिश्रा श्याम मोहन मिश्रा अरविंद बाजपेई अनीश खान जयप्रकाश मिश्रा नूर अहमद मारूफ खान संतोष बाजपेई अनिल पुजारी मनोज शुक्ला अजीत राजपूत अजीत गुप्ता रजनीश गुप्ता आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे#

No comments