#हरदोई:- कलश यात्रा जिलाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस लाईन से रसखान प्रेक्षागृह पहुंची#
#हरदोई:- कलश यात्रा जिलाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस लाईन से रसखान प्रेक्षागृह पहुंची#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा आज विकास खण्डों व नगर निकायों से जनपद स्तर पर पहुंची। सभी कलश यात्रायें ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस लाईन ग्राउण्ड मे एकत्रित हुयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। सर्वश्रेष्ठ कलशों का निर्णय पांच सदस्यों की टीम द्वारा ज्यिूरी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने ज्यिूरी का निर्णय सभी के समक्ष घोषित किया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा विकास खण्डों मे प्रथम स्थान बावन, द्वितीय स्थान कछौना व तृतीय स्थान सुरसा को मिला। नगर निकायों मे प्रथम स्थान हरदोई, द्वितीय स्थान साण्डी तथा तृतीय स्थान गोपामऊ ने प्राप्त किया। मंच का संचालन मनीष मिश्रा ने किया। कलश यात्रा जिलाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस लाईन से रसखान प्रेक्षागृह पहुंची, जहां कलशों को स्थापित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कल रसखान प्रेक्षागृह मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख व बी0डी0ओं0, नगर निकायों के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें#
No comments