Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- मां फूल मती देवी जी का सजा भव्य दरबार और चल रही श्रीमद् भागवत कथा#


#हरदोई:- मल्लावां- मां फूल मती देवी जी का सजा भव्य दरबार और चल रही श्रीमद् भागवत कथा#

#हरदोई: मल्लावां- थाना क्षेत्र राघौपुर चौकी के अन्तर्गत आपको बताते चले ग्राम राघौपुर में मां फूल मती देवी जी के मन्दिर में इस नवरात्रि के‌ पावन अवसर पर मां फूल मती देवी जी का मन्दिर काफी फूलों से सजाया गया सबसे बड़ा भव्य दरबार और आयोजित भागवत का कार्यक्रम चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित रावेन्द्र नारायण दीक्षित जी के मुखारविंद से सुन कर सभी शामिल भक्त गण मदमस्त हुए और माँ फूल मती देवी जी के जयकारों से गूंज उठा पंडाल श्रोता गण, साहब लाल राठौर , गंगा राम, हुलाशी प्रजापति शोनू सिंह राजू सैनी रामू सैनी व अन्य सभी भारी तदात व तमाम भक्त गण मौजूद रहे! और मथुरा से बुलवाये गये कलाकार रात्रि के समय में श्री कृष्ण लीला व रास लीला का भी कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक दिखाया जाता है#

No comments