Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- वोटर चेतना महाभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन#


#हरदोई:- हरपालपुर- वोटर चेतना महाभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन#

#हरदोई: हरपालपुर- स्थानीय विकास खंड सभागार में शुक्रवार को भाजपा वोटर चेतना महाअभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अवध प्रांत पीके वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संचालित की जाती है।वोटर चेतन महा अभियान भाजपा का महत्वपूर्ण अभियान है इसके तहत नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जाना है।मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि जो मतदाता 80 वर्ष के हो गए हैं या जो 90% दिव्यांग है उनको वोट देने की सुविधा उनके घर पर ही मिले ऐसे भी चिंता आप सभी को करनी है। इस#

#मौके पर अभिराम सिंह, रामप्रताप पांडेय, अरविंद मिश्रा, मुन्नूलाल अग्निहोत्री, अवनीश द्विवेदी आदि मौजूद रहे#

No comments