#हरदोई:- बेनीगंज- दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी न मिलने से शादी से किया इनकार, रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई:- बेनीगंज- दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी न मिलने से शादी से किया इनकार, रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई: बेनीगंज- जिला पंचायत सदस्य व सपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पर दहेज के लिये सादी से इनकार करने व गाली गलौज करने पर बेनीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजवती पत्नी पुत्तन लाल निवासी फर्दापुर कोतवाली हरदोई शहर ने बेनीगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री का विवाह पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा के प्रदेश महासचिव अनूप कुमार वर्मा से मेरी पुत्री का विवाह तय हुआ था। बीते 21 जुलाई 2020 को बरीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ था उसके बाद 23 जुलाई 2021 को गोदभराई की रस्मे हुई थी। लड़की पक्ष वालों को आश्वाशन मिला था कि 2 वर्ष बाद विवाह कर लेंगे। जब समय बीत गया तो लड़की पक्ष ने नवरात्रि में शादी करने के लिए संपर्क किया तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई सुनील वर्मा ने लड़की पक्ष वालों से 15 लख रुपए व स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग की। डिमांड लड़की वालों ने पूरी नही कर पाई तो अनूप वर्मा व उनके भाइयों द्वारा दूसरी जगह शादी तय कर दी गई। बतौर शिकायती पत्र के अनुसार जब परिजनों को यह पता लगा कि 21 अक्टूबर को अनूप वर्मा की बारात अहिरोरी ब्लॉक के लोकपुर गांव में जा रही है तब परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने बेनीगंज कोतवाली पहुंचकर अनूप वर्मा व उनके भाइयों के विरुद्ध बारात रुकवाने का शिकायती पत्र दिया जिसमें यह भी आरोप लगाया कि अनूप वर्मा व उनके भाइयों द्वारा लड़की पक्ष वालों को गाली गलौज व धमकी दी जा रही है। मामले को प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने गंभीरता से जाँच कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। बताया आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए अनूप समेत उनके दो भाइयों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है#
No comments