#हरदोई:- सवायजपुर- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक बच्ची समेत पांच की मौत#
#हरदोई:- सवायजपुर- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक बच्ची समेत पांच की मौत#
#हरदोई: सवायजपुर- कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खमरिया मोड़ के पास पेड़ से टकरा गई जिसमें कार सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वह सभी कार के अंदर फंसे रहे ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार को कटवा कर उनके शवों को बाहर निकाला चालक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई कार सवार लोग शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं हाईवे पर सोमवार की देर रात रुपापुर चौराहे की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो कार सवायजपुर क्षेत्र के खमरिया मोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई कार की गति ज्यादा अधिक होने के कारण वह पूरी तरह पेड़ में जा घुसी जिससे कार सवार सभी बुरी तरह दब गए तेज आवाज से ग्रामीण भाग खड़े हुए और जा कर देखा तो कार पड़ी दिखी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों को पहले तो शीशे तोड़कर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह निकल ना सके उसके बाद कार की बॉडी को काटकर उसमें फंसे एक बच्चे समेत पांच लोगों को बाहर निकला गया पांचो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी उन्हें पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पराग कुमार ने बताया कि कार चालक कि जब से मोबाइल निकला है और उसमें जो नंबर था उसे पर बात की गई तो वह उनके मौसी का निकला मौसम ने बताया कि चालक का नाम होशियार सिंह है जो की पचदेवरा क्षेत्र के बरा कांट गौंटिया का रहने वाला है वह शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के कुर्रिया गांव से बुकिंग लेकर सांडी क्षेत्र में गया था एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार अन्य चारो लोग कुर्रिया के रहने वाले थे हादसे का कारण कार की तेज गति ही रही#
No comments