#हरदोई:- भरखनी- सेवानिवृत्ति होमगार्ड को पूरे स्टाफ द्वारा दी गई भावभीनी विदाई#
#हरदोई:- भरखनी- सेवानिवृत्ति होमगार्ड को पूरे स्टाफ द्वारा दी गई भावभीनी विदाई#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा- थाने में मंगलवार को एक होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड को भावभीनी विदाई दी। थानाध्यक्ष ने होमगार्ड को धार्मिक पुस्तक व स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर विदाई दी#
#आमतौर पर दरोगा व इंस्पेक्टर के सेवानिवृत्त होने पर थानों व चौकियों में विदाई समारोह का आयोजन होता देखा गया है। लेकिन पचदेवरा थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले होमगार्ड रामनिवास मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल ने#
#उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा, कि सभी को उनके कार्यकाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रामनिवास मिश्र बहुत ही मधुर स्वभाव के होमगार्ड रहे, क्षेत्र की जनता हमेशा उनके कार्य से संतुष्ट नजर आई#
#इसके बाद समस्त स्टॉफ के सामने इंस्पेक्टर ने होमगार्ड से आशीर्वाद लिया और सभी को बड़ों का आदर करने को लेकर प्रेरित किया। समस्त स्टॉफ ने होमगार्ड पाली निवासी रामनिवास मिश्र को नम आंखों से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी। होमगार्ड रामनिवास मिश्र ने कहा, कि वह थाना पचदेवरा के समस्त स्टॉफ के आभारी रहेंगे, और थाना पुलिस को जब भी उनकी जरूरत होगी, वह उनके लिए मौजूद रहेंगे।इस दौरान काoराजेश यादव, अंकुर, धीरेन्द्र सिंह, रविंद्र यादव, शिवम, लक्ष्मी प्रसाद चौबे, आकाश, शिवराम, होमगार्ड रामशंकर पाठक, देवीचरण, वीरेंद्र पाल और पत्रकार साथी मौजूद रहे#
No comments