#हरदोई:- संडीला- स्वच्छता अभियान में अपना योगदान की हुई बैठक#
#हरदोई:- संडीला- स्वच्छता अभियान में अपना योगदान की हुई बैठक#
#हरदोई: संडीला- नगर पालिका के अंतर्गत पालिका के भीमराव अंबेडकर सभागार में एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के तहत बैठक की गई। बैठक में अंसारी अध्यक्ष,विजेता गुप्ता अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। जिसमे नगर संडीला के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया।और सभी से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने को कहा गया। 1 व 2 अक्टूबर 2023 का प्लान सभी के साथ साझा किया गया। और इसमें सभी से बढ़ चढ़ कर हिसा लेने की अपील की।इस बैठक में टी0एस0अनिल प्रकाश आनन्द,जलकल अभियंता सुनील यादव,लेखाकर परवेज़ खान,लिपिक प्रकाश कुमार व पालिका का अन्य स्टॉफ आदि लोग उपस्थित रहे#
No comments