Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक के सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान कार्ड#


#हरदोई:- पिहानी- पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक के सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान कार्ड#

#हरदोई: पिहानी- अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह व चेयर पर्सन शाहीन बेगम ने कस्बे के 25 वार्डों के 25 सभासदों से अपने-अपने मोहल्ले में कैंप लगवा कर आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनवाने के लिए कहा है। चेयरपर्सन शाहिद बेगम  ने कहा है कि पात्र गृहस्थी में यदि छह सदस्य राशनकार्ड में दर्ज है तो सभी सदस्यों का अलग- अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा।कार्ड बनाने के लिए जो सूची जारी की गई है उसमे केवल मुखिया का नाम लिखा गया है लेकिन मुखिया के परिवार में जितने सदस्य दर्ज है उन सबका अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। शनिवार को यह जानकारी पिहानी पालिका परिषद कार्यालय में बैठक में चेयर पर्सन शाहीन बेगम ने दी। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी को जनसामान्य तक पहुंचाने में आपको भी सहयोग करना होगा। आयुष्मान कार्ड  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पंचायत सहायक, आशा, जन सेवा केंद्र पर बनाए जा रहे हैं अब इन कार्डो को पात्र व्यक्ति स्वयं ऐप डाउनलोड कर बना सकता है।सभी सभासद जनसामान्य को जागरूक करें और शत प्रतिशत कार्ड बनवाने में सहयोग करें। ईओ ने कहा कि इसमें सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार संबल योजना में शामिल परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। इस योजना में अब पात्र गृहस्थी के उन परिवार को भी शामिल किया गया है जिनके राशनकार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य दर्ज है साथ ही साठ साल या उससे अधिक उम्र के उन लोगों को भी शामिल करने पर काम चल रहा है जिनकी उम्र साठ वर्ष हो चुकी है भले ही उनके परिवार में छह सदस्य नही है#

No comments