#हरदोई:- प्रथम चरण में सीसी कैमरें संवेदनशील ग्रामों में लगवाये जाये/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- प्रथम चरण में सीसी कैमरें संवेदनशील ग्रामों में लगवाये जाये/ जिलाधिकारी#
#आईपी आधारित कैमरों को प्राथमिकता दी जाए जो मानक अनुरूप हों/ एम0पी0 सिंह#
#हरदोई: विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्ऑपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। आईपी आधारित कैमरों को प्राथमिकता दी जाए जो वेदर प्रूफ व मानक अनुरूप हों। कैमरों का कवरेज क्षेत्र पर्याप्त हो। कम से 8 कैमरे की डीबीआर लगायी जाए। कुछ स्थानों पर आवश्यकतानुसार 16 कैमरे की डीबीआर लगायी जाए। कैमरे स्थापित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित ग्रामों का सर्वे कराया जाए। ग्राम स्तर पर इस कार्य के लिए समित बनायी जाए। समिति में तकनीकी व जानकर लोगों को भी रखा जाए। स्थान चिन्हीकरण के लिए संबंधित थानों से समन्वय स्थापित किया जाए। प्रथम चरण में संवेदनशील ग्रामों को प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments