Breaking News

#हरदोई:- अहिरोरी- अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव वासियों के लिये पुनीत मिश्रा बने भागीरथ#


#हरदोई:- अहिरोरी- अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव वासियों के लिये पुनीत मिश्रा बने भागीरथ#

#हरदोई: अहिरोरी- मेहनत नही जाती बेकार किसी की,पत्थर भी सुना करते हैं फरियाद किसी की" इस कहावत को चरितार्थ करते हुये बेनीगंज कस्बे मे जन्मे समाजसेवी, लेखक पुनीत मिश्रा विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत डही के मजरा सलेमपुर गांव वासियों के लिये भागीरथ बन कर उभरे है। जिस प्रकार राजा सगर के एक सह्रस पुत्र कपिल मुनि के श्राप से भस्म हो गये जिन्हे तारने के लिये इस पवित्र भूमि पर भागीरथ ने जन्म लेकर अपने कठिन तपस्या के द्वारा धरती पर गंगा जी को लाकर अपने पुरखों को तार दिया उसी प्रकार सलेमपुर वासियों के लिये इस युवा समाजसेवी लेखक ने भडायल ड्रेन पर पुल बनवाने की सन 2020 में भीष्म प्रतिज्ञा कर डाली। बताते चलें कि सलेमपुर गांव को जाने वाले मुख्य और सीधे मार्ग पर भडायल ड्रेन बहती रहती थी जिससे ग्रामीणो को पानी मे घुसकर निकलना पडता था। बारिश के मौसम में ओवर फ्लू ड्रेन बहने से लोगों को खासी दिक्कत उठानी पडती थी। नन्हे मुन्ने बच्चे जहाँ पढ़ने नही जा पाते थे वही बीमार लोगों को इलाज के लिये ले जाना दुश्वार हो जाता था। इस भडायल ड्रेन मे कई लोग हादसे का शिकार भी हो गये। इस गम्भीर समस्या को लेकर कभी किसी भी राजनेता ने ध्यान नही दिया। अपनी बेबसी व मजबूरी को अपना भाग्य मानकर बैठे ग्रामीणो को पुनीत मिश्रा जैसा जुझारू युवा समाजसेवी मिला तो लोगों के सपनों मे पंख लग गये। समाजसेवी पुनीत मिश्रा ने पुल निर्माण के लिये शासन प्रशासन को पत्र लिखने शुरू किए। प्रशासन हर बार की तरह कागजी घोडा दौडाने लगा लेकिन प्रशासन को यह पता नही था कि महाभारत के भीष्म की तरह प्रतिज्ञा में आवद्ध यह युवा रूकेगा नही। इसी बीच भाकियू ने इस संघर्षरत युवा को अपना जिलाध्यक्ष बनाया फिर क्या था किसानों के हितार्थ संघर्ष करते हुये भडायल ड्रेन का मुद्दा कभी नही छोडा। तमाम संघर्ष के बाद भी सफलता न मिलने पर लोग हतोत्साहित होने लगे फिर भी यह युवा सभी को साधते हुये भडायल ड्रेन पर पुल की मांग पर अडिग रहा। वर्षों संघर्ष के बाद जब इस ड्रेन की नपाई शुरू हुई। तो लोगों को लगा कि संघर्ष का परिणाम आने लगा है। प्रशासन के बहुत डराने धमकाने के बाद भी जब पुनीत मिश्रा नही झुके तो प्रशासन को मजबूर होकर ड्रैन पर पुल निर्माण का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजना पडा। जिस पर शासन द्वारा पुल स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य जारी रहा और आज 29 नवंबर सन 2023 को निर्माण कार्य पूर्ण होकर पुल का संचालन कर दिया गया। इस पुल का श्रेय कोई ले कोई राजनीति करे लेकिन सलेमपुर गांव के लोगों के दिलो पर पुनीत मिश्रा के संघर्ष की छाप दिखाई पडती है। गांव वासी केवल पुनीत मिश्रा को ही पुल निर्माण का श्रेय देते नही थक रहे है। इस युवा समाजसेवी की द्रढता व अडिगता ने एक बार यह सिद्ध कर दिया कि' जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है"। बेनीगंज क्षेत्र मे यह युवा समाजसेवी युवा वर्ग के लिये प्रेरणास्रोत बना हुआ है। इस युवा के प्रयास ,धैर्य व कर्मठता ने सिद्ध कर दिया कि दुनिया मे कुछ भी असम्भव नही है।"कौन कहता है कि आसमां मे छेद नही हो सकता। एक पत्थर तबियत से उछालो यारों। वहीं सिंचाई एवं जल संसाधन अभियंता आर के वर्मा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य पूर्ण कर लोगों के आवागमन हेतु छोड़ दिया गया है। कुछ कमियां रह गई है जिन्हें जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा#

 

No comments