Breaking News

#हरदोई:- एक चाँद आसमां पर है , एक चाँद है मेरे सामने, करके सोलह श्रृंगार, करुं मैं चाँद का दीदार/ विजयलता सिंह चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद#


#हरदोई:- एक चाँद आसमां पर है , एक चाँद है मेरे सामने, करके सोलह श्रृंगार, करुं मैं चाँद का दीदार/ विजयलता सिंह चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद#

#हरदोई: जिले में करवाचौथ धूमधाम से मनाया गया। करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर सुहागिनों ने करवाचौथ का उपवास रखा । बुधवार शाम से ही सुहागिनों की निगाहें चांद के दीदार को आसमान की ओर से निहार रहीं थीं। चांद के दीदार होते ही, सुहागिनों के चेहरे खिल उठे/ विजय लता सिंह चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद#

#हरदोई: चाँद का दीदार कर सुहागिनों ने खोला अपना व्रत, पति की लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना#

#ऐ चाँद आशीष तेरा बरसे, अंतिम सांसों तक सजन का साथ रहे!

प्रीत का दीया सदा जलता रहे, मेरा घर आंगन खुशियों से खिला रहे! (मीतू मिश्रा#

डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...

#हरदोई: जिले में करवाचौथ धूमधाम से मनाया गया। करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर सुहागिनों ने करवाचौथ का उपवास रखा । बुधवार शाम से ही सुहागिनों की निगाहें चांद के दीदार को आसमान की ओर से निहार रहीं थीं। चांद के दीदार होते ही, सुहागिनों के चेहरे खिल उठे#

#भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता को पानी पिलाकर व्रत खुलवाते उनके पति#

#सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर चांद को अर्घ्य देने के बाद अपने पति की आरती उतारी। पतियों ने भी प्रेम के इस पर्व पर पत्नी को उपहार दिए। सुबह से ही घरों में तैयारियों का दौर चलता रहा। महिलाओं ने मेहंदी लगवाने के साथ सोलह शृंगार किया। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। पूजन के बाद पतियों ने पत्नियों को अपने हाथों से पानी पिलाकर और कुछ मीठा खिलाकर व्रत खुलवाया#

#जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी.के वर्मा जी ने सभी सुहागिनों को करवाचौथ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पति पत्नी के आपसी प्रेम और विश्वास पर आधारित ये पर्व हमारी संस्कृति में नारी की पतिव्रता शक्ति का प्रतीक है#

#वहीं दूसरी ओर करवाचौथ पर शहर के बाजार में खूब भीड़ रही। महिलाओं ने करवाचौथ पर भी जमकर खरीदारी की। ज्वेलरी दुकानों में भी महिलाओं ने खरीदारी की। वहीं मिठाई की दुकानों में भी भीड़ रही। दोपहर बाद पतियों ने भी पत्नियों के लिए उपहार खरीदे। ऐसे में सुबह 11:00 से शाम 8:00 बजे तक लोगों की ही चहलकदमी रही#

#समाजसेवी अनुराधा मिश्रा ने कहा कि करवाचौथ महिलाओं के लिए सौभाग्य का पर्व है ।सभी सुहागिनों के पति दीर्घायु हों एवं सभी महिलाओं के लिए उनके पति का स्नेह और प्रेम सदा बना रहे#

#एक चॉद आसमां पर है , एक चॉद है मेरे सामने#

करके सोलह श्रृंगार, करुं मैं चॉद का दीदार!! (मीतू मिश्रा#

#समाजसेवी निरमा देवी ने बताया कि करवाचौथ पर शादीशुदा महिलाएं निर्जला व्रत करके भगवान से पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं#

#और बताया इस दिन मां पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार इस दिन महिलाएं रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। इस पर्व का विशेष महत्व है#

#चंद्रदेव ने भी खूब कराया इंतजार#

#वैसे तो चंद्र देव का पूरे विश्व में हर दिन काफी महत्व है लेकिन विशेष त्योहार पर यह महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। इसी कड़ी में चूंकि करवा चौथ के दिन चंद्र देव के दर्शन के बाद ही पूजा की जाती है। इस कारण चंद्र देव ने भी सुहागिनों को खूब इंतजार कराया। सभी की छतों पर लोग बच्चे बार- बार चाँद को देखने का प्रयास कर रहे थे। वहीं महिलाएं अपने बच्चों से लगातार चंद्र के बारे में घड़ी-घड़ी की पूछताछ करती रही। जैसे ही चंद्रमा आसमान पर नजर आया पटाखों के साथ वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने पटाखों के साथ चंद्र दर्शन किया#

#करवाचौथ पर पुजा अर्चना करती सुहागिने, अपने पति के साथ सुहागिने#

#दो दर्जन महिला बंदियों ने रखा उपवास, वहीं करवा चौथ के त्यौहार में जेल की दीवारें भी बाधक नहीं बन सकी। जेल के अंदर बंद 24 महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र व सुख समृद्धि के लिए उपवास रखा। प्रभारी जेल अधीक्षक संजय कुमार सिंह के अनुसार जेल प्रशासन ने इन महिला सुहागिन बंदियों के लिए पूजा सामग्री से लेकर अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई और चंद्रमा दर्शन के लिए भी व्यवस्था कराई#

डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...

No comments