#हरदोई:- माधोगंज- ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से#
#हरदोई:- माधोगंज- ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से#
#हरदोई: माधोगंज- ग्राम समाज की जमीन पर खड़े सिरसा व चांदी के पेड़ ठेकेदार द्वारा काट लिए जाने की शिकायत नमो नमो मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने एसडीएम से की#
#विकास खण्ड की ग्रामपंचायत सरायऊद में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ सत्य शर्मा ठेकेदार द्वारा बिना परमिट व आदेश के काट लिए गए। पुलिस ने पहुँचकर लकड़ी को रुकवा दिया#
#नमो नमो मोर्चा के नितेश सिंह राणा,अनिल, आशीष गुप्ता, महेशपाल, हरिकृष्ण, संजीव आदि ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि दोषियों के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्यवाही करने व उक्त लकड़ी को खुली बैठक में नीलाम कराकर ग्रामपंचायत के खाते में धन जमा कराने की मांग की है#
No comments