#हरदोई:- बेनीगंज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषित#
#हरदोई:- बेनीगंज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषित#
#हरदोई: बेनीगंज- रविवार को नगर के गुरुकुल कोचिंग संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रथम बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिला संगठन मंत्री श्याम जी विभाग संयोजक ओमवीर ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में कोथावां मंडल से अध्यक्ष ऋषिकेश अस्थाना बेनीगंज नगर कार्यकारिणी से नगर मंत्री अमन वर्मा अध्यक्ष शिव प्रकाश, अनुराग प्रताप, सह मंत्री निश्चय, निखिल, अक्षत, अमन गुप्ता, अंशिका, श्रेया, आयुषी शुक्ला, उत्कर्ष, हर्षित, अभिषेक वर्मा, एवं कोथावां नगर से उपाध्यक्ष अभय सिंह, गिरीश अग्निहोत्री,नगर मंत्री अखंड प्रताप, शह मंत्री वैभव शौर्य, इच्छा वैश्य, माही, कृष्णा वैश्य, तुषार, अभय कुमार, श्रेयश,मुरारी, आदि को दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रताप सिंह रानू ने की। संबोधन के दौरान संगठन मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित में हर कदम पर बेहतर उत्कृष्ट कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा। छात्रों में ज्ञान शीलता,एकता,राष्ट्रीयता, नैतिकता तथा संस्कारो को विकसित करना विद्यार्थी परिषद का प्रमुख ध्येय है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों छात्र-छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नागराज सिंह,स्वरूप नारायण, दुर्गा शरण, रोहित वैश्य, अंकित सिंह सोमवंशी उपस्थित रहे#
No comments