Breaking News

#भूकंप से थर्राया यूपी, हरदोई, लखीमपुर शाहजहांपुर में सबसे तेज थे झटके, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.9 मापी गई#


#भूकंप से थर्राया यूपी, हरदोई, लखीमपुर शाहजहांपुर में सबसे तेज थे झटके, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.9 मापी गई#

#दिल्ली- एनसीआर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में देर रात11:32 मिनट पर धरती हिल उठी, लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलोजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है#

#भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए। देर रात 11.32 बजे दिल्ली समेत यूपी के जयादातर जिलों में भूकंप के झटके लगे। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था. आपको बता दे इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 5.9 थी#

#नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलोजी ने जानकारी देते हुए बताया भूकम्प का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी नीचे था। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीब्रता 5.9 मापी गयी है#

No comments