Breaking News

#हरदोई:- कछौना- एनीमिया हेल्थ कैंप में छात्राओं के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण#


#हरदोई:- कछौना- एनीमिया हेल्थ कैंप में छात्राओं के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण#

#हरदोई: कछौना- एनीमिया उन्मूलन अभियान के तहत एचसीएल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था डेवलपमेंट कंसार्टियम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को नगर कछौना स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा देने के साथ ही उन्हें एनीमिया से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया गया#

#एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोरियों में एनीमिया की पहचान एवं प्रबंधन हेतु आयोजित चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एचसीएल फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 11-18 वर्ष की सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर, लम्बाई, वजन, आदि परीक्षण किया गया। शिविर में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अमित वर्मा के द्वारा छात्राओं को उचित परामर्श देते हुए निःशुल्क दवा भी प्रदान की गई। डॉ अमित वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि एनीमिया आयरन की कमी से होता है जिससे शरीर में काफी कमजोरी आ जाती है। उन्होंने बताया कि शिविर में परीक्षण के दौरान किसी भी छात्रा में गंभीर एनीमिया के लक्षण नहीं प्राप्त हुए। माइल्ड (अवर) व मॉडरेट (मध्यम) एनीमिया से ग्रस्त छात्राओं को दवा प्रदान कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा जाता है। चिकित्सक डॉ अमित वर्मा ने बताया कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने संबंधी आवश्यक जानकारियां व शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए हरी सब्जियाँ व पौष्टिक आहार सेवन करने की सलाह भी दी गई#

#एचसीएल फाउंडेशन के जयशंकर राय जी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ब्लॉक कछौना के सभी सरकारी व गैर सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लगातार शिविर लगाकर 11-18 वर्ष की किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। वहीं इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही एचसीएल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था डेवलपमेंट कंसार्टियम के अंशुमान प्रसाद ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बच्चों का प्री-पोस्ट-टेस्ट भी लिया जाता है। जिसमें बच्चों से एनीमिया के लक्षण व बचाव संबंधित प्रश्न कर उनकी समझ को भी परखा जाता है#

#शिविर में सीएचसी कछौना के चिकित्सक डॉ अमित वर्मा, लैब टेक्नीशियन गौरव गुप्ता, डेवलपमेंट कंसार्टियम से ओमप्रकाश, कामरान हुसैन, आकांक्षा, सोनम, शिवानी, रेनू, नीलम अंबिका रोशनी आदि टीम मेंबरों के साथ विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे#

No comments