#हरदोई:- सनफरा आश्रम का रास्ता बना तालाब ग्रामीणों ने प्रधान पर सड़क ना बनवाने का लगाया आरोप#
#हरदोई:- सनफरा आश्रम का रास्ता बना तालाब ग्रामीणों ने प्रधान पर सड़क ना बनवाने का लगाया आरोप#
#हरदोई: साड़ी ब्लॉक के गांव सनफरा में आश्रम के लिए कोई रास्ता नहीं है यहां के ग्राम प्रधान पर ग्रामीण लोगों ने रास्ता ना बनवाने का आरोप लगाया है। और पूरे रास्ते पर नालियों का गंदा पानी आश्रम की रोड पर बहता है#
#जानकारी के अनुसार गांव सनफरा में विकास न होने के कारण से यहां का गंदा पानी तालाब में जाने की बजाय सड़कों पर पानी फैल रहा है पानी और गंदगी के कारण से मच्छरों आदि जहरीले कीड़ों ने जन्म ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान कभी गांव में सफाई तक नहीं करवाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम तक के रास्ते में पानी भरा हुआ है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते आश्रम तक ना तो दो पहिया वाहन और ना ही चार पहिया वाहन पहुंच पाता हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान जनता का विकास ना करके अपना विकास करने में लगे हुए हैं#
No comments