Breaking News

#हरदोई:- जिले में हलाला ब्रांड की वस्तुएँ अब नही बिक सकेंगी:-खाद्य निरीक्षक#


#हरदोई:- जिले में हलाला ब्रांड की वस्तुएँ अब नही बिक सकेंगी:-खाद्य निरीक्षक#

#हरदोई: बुधवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर ओषाधि निरीक्षक स्वागस्तिका घोष ने नगर में कई स्थानों पर कास्मेटिक की ब्रांडेड दुकानों का निरीक्षण किया। विदित हो कि सरकार द्वारा हलाल प्रमाणन युक्त औषधि चिकित्सायुक्ति व प्रसाधन सामग्रियों का विनिर्माण,भण्डारण एवं कय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।जिसके कम में सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल लखनऊ के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक, स्वागतिका घोष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया।उसी क्रम में श्रीमती घोष ने सिनेमा रोड स्थित आल इन वन कॉस्मेटिक्स शॉप, द कॉस्मेटिक हब, सिनेमा रोड डब्बू कॉस्मेटिक सेंटर,बालाजी मार्केट सिनेमा रोड, न्यू शशिराज मेडिकल स्टोर सिनेमा चौराहा कचेहरी रोड,लखनऊ रोड स्थित मेगा शॉप आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों पर हलाल प्रमाणन युक्त औषधि एवं प्रसाधन सामग्री मौके पर नही पाये गये।श्रीमती घोष ने बताया कि आगे भी उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।उन्होंने कारोबारियों से अपील है कि हलाल प्रमाणन युक्त औषधि एवं प्रसाधन सामग्री की बिकी न करें अन्यथा की स्थिति में व्यक्ति/फर्म पर (औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940) की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी#

No comments