Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से साथ बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की#


#हरदोई:- माधोगंज- खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से साथ बैठक कर  महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की#

#हरदोई: माधोगंज- खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक /इंचार्ज प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र माधौगंज में गिरिजेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नीरज कुमार ए आर पी ने पूर्व निर्धारित ऐजण्डा के सभी बिन्दुओं पर विस्तृत में चर्चा की गई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी को बताया कि आन लाइन उपस्थिति विधिवत चर्चा, डिजिटल पंजिकाओ का सफल प्रयोग पर चर्चा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत नवीन मीनू के अनुसार भोजन बनवाना, विद्यालय में निष्प्रयोज वस्तु प्राप्त न होना,निपुण विद्यालय व छात्रों की सूची व दिसंबर 2023 तक ब्लॉक को निपुण बनाना,डी बी टी, प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक वितरण की सूचना अपलोड करना, बच्चों की उपस्थिति , परिवार सर्वेक्षण अपूर्ण कार्य पूर्ण करना व प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना, विद्यालय प्रबंध समिति व अभिभावक -अध्यापक(PTM) बैठक की स्थिति ,विद्यालय का 19 का अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्तिकरण की प्रगति पर चर्चा की। कंपोजिट ग्रांट की मद से विद्यालय में शौचालय की प्रगति चर्चा, डीबीटी पेंडेंसी, आधार प्रमाणीकरण की प्रगति, स्कूल ड्रेस की फोटो अपलोड की प्रगति, निपुण विद्यालय की कार्य योजना, एमडीएम संचालन की स्थिति, दूध एवं फल वितरण की स्थिति, मध्यान्ह भोजन का नवीन मीनू  विद्यालय की दीवार पर पेंट करने की प्रगति पर चर्चा पर भी चर्चा की गई । बैठक में प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक ,ए आर पी नीरज गुप्ता,राजीव कुमार शिक्षक संकुल,प्रदुम्न अवस्थी ब्लाक बाबू जी,संजय कुमार, शोर्य मिश्रा, निखिल सिंह, विनीत सिंहानिया , रवीन्द्र कुमार  आदि मौजूद रहे#

No comments