Breaking News

#हरदोई:- स्वामी बिहारी पुरी जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर किर्तियापुर गांव में शोक की लहर, प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने जताया दुख#


 #हरदोई:- स्वामी बिहारी पुरी जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर किर्तियापुर गांव में शोक की लहर, प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने जताया दुख#

#हरदोई:- स्वामी बिहारी पुरी जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर किर्तियापुर गांव में शोक की लहर, प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने जताया दुख#

#हरदोई: किर्तियापुर ब्रह्म शक्ति धाम दुर्गा मंदिर के स्वामी बिहारी पुरी जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए। उनके ब्रह्मलीन की खबर फैलते ही मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंच गए। ग्राम वासियों ओर संत महात्माओं ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं# 

#श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश मंत्री शिवम द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि 'स्वामी बिहारी पुरी जी महाराज का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।' मौके पर शत्रुघ्न द्विवेदी, विमल मिश्रा, राजेश शुक्ला, सुमित द्विवेदी, पंकज द्विवेदी, अतुल द्विवेदी, शिवओम द्विवेदी, नीरज मिश्रा, कमलेश दीक्षित, स्वदेश फौजी, सुमित अग्निहोत्री, संजू द्विवेदी, चंदन दीक्षित, विकास द्विवेदी, धर्मपाल सिंह, शिव प्रकाश त्रिवेदी, अवध किशोर अग्निहोत्री समेत हजारों लोग मौजूद रहे#

No comments