#हरदोई:- हरपालपुर- ब्लॉक परिसर में कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- हरपालपुर- ब्लॉक परिसर में कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन#
#हरदोई: हरपालपुर- स्थानीय ब्लाक परिसर में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के गुर बताए गए। मेले में आए किसानों को सरसों तथा मसूर के मिनी किट निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं#
#कृषि मेले के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा भाजपा सरकार किसान सम्मन निधि देकर किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों को कृषि यंत्र से लेकर खाद बीज तक में 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को खाद बीज के लिए अब भटकना नहीं पड़ रहा है।और ना ही लाइनों में लगना पड़ रहा है। समितियो तथा कृषि केद्रो पर पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ने कहा किसान उन्नतशील बीजों का प्रयोग कर कृषि आय में बढ़ोतरी कर सकता है। किसानो से वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की अपील की है। उप संभागीय अधिकारी कृषि विनीत कुमार शुक्ला ने किसानों को खरपतवार किट आदि से फसलो को बचाने के तरीके बताएं। इस मौके पर किसान कल्याण केंद्र प्रभारी मनीष कुमार ने बताया किसानों को सरसों के 52 मिनी किट तथा मसूर के 15 मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया केंद्र पर डीबीडब्लू 303,डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्लू 343, एचडी 3234 उन्नतशील गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। इस मौके पर एडीओ (कृषि)सुरेंद्र कुमार,एडीओ कृषि रक्षा अरुण कुमार, प्रभास कुमार मौजूद रहे#
No comments