Breaking News

#हरदोई:- महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर  प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन#

#अखिल भारतीय विद्यार्थी बावन इकाई ने भीखपुर के विधना धाम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया#

#कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू रहे, कार्यक्रम में प्रांत प्रवासी के रूप में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह जी उपस्थित रहे#

#कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू , प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह , विभाग संयोजक ओमवीर सिंह , जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया#

#उसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का बैच लगा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया#

#कार्यक्रम में अतिथियों ने अभाविप द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया#

#कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सवाजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की अभाविप विश्व का एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो अनवरत शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देता आ रहा है। और निरंतर विभिन्न माध्यमों से छात्र छात्राओं को एक मंच के माध्यम से उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करता आ रहा है#

#कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह ने कहा- शिक्षा से लेकर समाज सेवा और सामाजिक उत्थान में अभाविप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप युवाओं में राष्ट्र सेवा और समर्पण की भावना का संचार करने का कार्य निरंतर कर रहा है। जब भी देश में वामपंथी और देशविरोधी विचारधारा से लोहा लेने की बात आती है, अभाविप हमेशा सबसे आगे कतार में खड़ा पाया जाता है#

#विभाग संयोजक ओमवीर सिंह ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की हमारे देश में आदि काल से नारी शक्ति अपने देश हित के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान देती आ रही हैं#

#कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  एसएफडी के जिला संयोजक कार्तिकेय शुक्ला ने किया#

#कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख एवं तहसील सह संयोजक पुनीत सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन सिंह चौहान , सचिन दीक्षित ,तहसील संयोजक नीरू त्रिवेदी,  प्रतीक द्विवेदी , संजीव सिंह ,सचिन सिंह रघुवीर सिंह अतुल सिंह राम जी शुक्ला सतेंद्र शुक्ला देवेंद्र सिंह अनूप दोहरे  संजू सिंह कुलदीप सिंह शिवा सिंह जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे#

No comments