Breaking News

#हरदोई:- संडीला- मेले में दर्जनों पहलवानो के दिखाए दाव पेंच-दंगल के बाद रात मे हुई सुफियानी कव्वाली#

 

#हरदोई:- संडीला- मेले में दर्जनों पहलवानो के दिखाए दाव पेंच-दंगल के बाद रात मे हुई सुफियानी कव्वाली#

#हरदोई: संडीला- नगर मे चल रहें झाड़ी शाह के मेले मे चौथे दिन शानदार दंगल का आयोजन किया गया#

#जिसका उद्धाटन दरगाह के सज्जादानशीन सूफी शाहनवाज आलम के द्वारा फीता काटकर किया उसके बाद सज्जादानशीन सूफी शाहनवाज़ आलम ने पहलवानों के हाथ मिलाकर दंगल शुरू करने का एलान किया।जिसमें दूर दराज़ सें आये पहलवानों ने दम खम दिखाएं।जिसमें कश्मीर से आए शाह आलम ने अयोध्या से राकेश धोबी पछाड़ मार कर पटखनी दे मारी तो वही पंजाब से अशोक और सुधीर जोकि दिल्ली से थे।इनकी कुश्तिया बराबर रहीं तो वहीं काठमाडू से आये।थापा पहलवान अयोध्या से आयें बाबा अशोक को हराया तों वहीं अहमद मेरठ ने चन्दर को हराया तो वही अमित पहलवान ने सुनील पहलवान हरियाणा की पटखनी दे मारी और जीत अपने नाम दर्ज की तो वहीं गोण्डा से आयें कदीर पहलवान ने हरि पहलवान बरेली को हराया अखाड़ें रेफरी का रोल कदीर पहलवान गोण्डा ने अदा किए।दंगल को देखने के लिये लाखो की भीड़ इक्क्ठा हुईं#

#रात मे हुई सुफियानी कव्वाली#

#मेले मे शाम को ईशा की नमाज़ के बाद सुफियानी कव्वाली का अयोज़न किया गया जिसमे संडीला के कव्वालों के साथ काकोरी के कव्वालों से सुफियानी कव्वाली का शानदार प्रोग्राम किया जिसमे काकोरी के कव्वाल अरशद हुसैन चिश्ती व संडीला से समीर ताज वारसी,बेबी कव्वाल, मारूफ कव्वाल  ने आपने हम राहीयों के साथ कव्वाली पेश की।जिसमे मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे#

No comments