#हरदोई:- पिहानी- कुल हिंद ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- पिहानी- कुल हिंद ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- पिहानी- कस्बा पिहानी बाजार इसलामगंज पिहानी में हजरत मौलाना जमालुद्दीन रहमतुल्ला की याद में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। हजरत मौलाना उस्मान गनी इमाम ईदगाह की सरपरती में होने वाले मुशायरा का आगाज हमदे पाक से नानपारा से तशरीफ़ लाए शरफ नानपारवी ने किया। पूरी रात चलने वाले मुशायरे का संचालन ज़ैद पुर बाराबंकी से तशरीफ़ लाए जमील अख्तर ने बखूबी अंजाम दिया पूरी रात सुभानल्लाह और नारे तकबीर की सदाओं से पूरा पिंडाल गूजता रहा। मुशायरे में सैदनपुर बाराबंकी से तशरीफ़ लाए कलीम तारिक ने इस शेर पे खूब दुआएं हासिल की#
#हर मर्ज की दवा हुजूर की नात#
#है शिफा ही शिफा हुजूर की नात, मेरठ से तशरीफ़ लाए फैसल मेरठी ने इस शेर पे पूरे मजमे को बोलने पर मजबूर कर दिया, मेरा मौला बख्श देगा साथ पीढ़ी के गुनाह, जिसके घर का एक बच्चा हाफिजे कुरान है, रामपुर से तशरीफ़ लाए वसीम रामपुरी ने इस शेर पे मुशायरे में एक हंगामा बरपा कर दिया, दिल में उतरने लगता है चेहरा हुजूर का, जब देखता हूं गुम्बदे खजरा हुजूर का#
#इसके अलावा फखरुल इस्लाम संत कबीर नगरी, कारी जीशान नूरी जहांगीराबादी, मुजाहिद उल इस्लाम मऊ आजमगढ़, शहाब नोमानी मऊ आजमगढ़, फैसल रशीदी बिहार, पयाम मोहम्मदी,ने अपना कलाम पेश किया इस मौके पर गयासुद्दीन अंसारी, जलेसरूद्दीन अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी, मजहरूद्दीन अंसारी, गुड्डू खान, नौशाद कुरेशी, मुन्ना खान, तौसीफ खान, मौजूद रहे मुशायरे के इंतजाम को संभाला आखीर में कन्वीनर मुशायरा ने आए हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया दुआ के साथ मुशायरे का समापन हुआ#
No comments