Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- रवी की फसल की बुवाई पूरे क्षेत्र में सबाब पर है। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। साधन सहकारी समितियों पर ताले लटक रहे हैं। तथा खुले बाजार में डीएपी खाद 1350 रुपए की बोरी को 1550 रुपए में बेचा जा रहा है#


#हरदोई:- हरपालपुर- रवी की फसल की बुवाई पूरे क्षेत्र में सबाब पर है। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। साधन सहकारी समितियों पर ताले लटक रहे हैं। तथा खुले बाजार में डीएपी खाद 1350 रुपए की बोरी को 1550 रुपए में बेचा जा रहा है#

#हरदोई: हरपालपुर- क्षेत्र में गेहूं की बुवाई का सीजन तेजी से शुरू हो गया है। किसान डीएपी खाद के लिए इधर-उधर भटक रहा है। साधन सहकारी समितियों पर करीब 20 दिन से खाद नहीं आई है। खुले बाजार में डीएपी खाद 1350 रुपए की बोरी को खुलेआम 1550 रुपए में बेचा जा रहा है वही काश्तकार महेंद्र सिंह रामलाल राधेश्याम ने बताया साधन सहकारी समितियां पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है निजी दुकानों पर खाद के साथ जबरन गेहूं का बीज लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है खाद्य विक्रेताओं की दुकानों पर उपलब्ध गेहूं का बीज अत्यंत घटिया किस्म का होता है लेकिन दुकानदार गेहूं का बीज लेने वाले किसानों को ही डीएपी खाद बेच रहे हैं। डीएपी खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं। कई किसानों ने बताया खाद न मिल पाने के कारण रवी की बुवाई भी पिछड रही है। मौसम के अनुकूल 14 नवंबर से गेहूं की बुवाई शुरू हो जाती है। भारतीय किसान यूनियन के नेता गवर्नर सिंह भगत ने कहा किसानो को सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसको लेकर शीघ्र ही जिला अधिकारी से वार्ता की जाएगी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेचे जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है#

No comments