#हरदोई:- पाली- फिर मानवता की मिसाल बने राजवर्धन सिंह राजू समाजसेवी ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में की मदद#
#हरदोई:- पाली- फिर मानवता की मिसाल बने राजवर्धन सिंह राजू समाजसेवी ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में की मदद#
#हरदोई: पाली- भरखनी- ब्लॉक के ग्राम ज्यूरा थरिया निवासी स्वर्गीय ननकू रैदास की बेटी की शादी में आत्मसंतुष्टि परिवार के संस्थापक संचालक राजवर्धन सिंह राजू जी शादी में कुर्सी मेज व आर्थिक सहायता देकर की मदद। स्वर्गीय ननकू के परिवार में लड़की व छोटे लड़के व पत्नी है पत्नी बेचारी इधर उधर घरों पर काम करके अपने परिवार का गुजर बसर कर रही है अब इसी बीच लडक़ी की शादी भी होनी थी वह भी ज़िम्मेदारी इस गरीब परिवार पे थी ग्रामवासियों की सूचना पर इन्होंने समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू जी को अपनी बात बताई की परिवार काफी गरीब हैं, गरीबी होने के कारण चाह रहे थे कि कहीं से कोई मदद मिल जाए। तब तक उन्हें किसी ने मिशन आत्मसंतुष्टि के बारे में बताया, फिर उन्होने मिशन के सदस्यों से संपर्क कर संचालक राजवर्धन सिंह 'राजू' ने जब ननकू रैदास की पत्नी से संपर्क होने पर पूछा कि आपको क्या चाहिए, आटा-चीनी, घी या फिर नगद तो उन्होंने बताया कि इधर उधर से लेकर सब धीरे धीरे इंतजाम हो गया बस आप खाने में मदद कर दीजिये ओर कुर्सी मेज दे दीजिये तभी श्री राजवर्धन सिंह राजू समाजसेवी जी ने कुर्सी मेज व आर्थिक सहायता देकर मदद की व बिटिया को नव जीवन की शुभकामनाएं भी दी#
#इस मौके पर राजवर्धन सिंह राजू जी ,सुरेश मिश्रा, अनुज पाठक,अभय सिंह,राजा भैय्या, आमिर मंसूरी कपिल अवस्थी व मिशन आत्मसंतुष्टि की पूरी टीम उपस्थित रही#
No comments