#हरदोई:- संडीला- झाड़ी शाह के उर्स में फैजान रज़ा अज़मेरी नें कव्वाली से बांधा शमा, आज झाड़ी शाह की दरगाह पर जलाये जायँगे गौसपाक का चरागा#
#हरदोई:- संडीला- झाड़ी शाह के उर्स में फैजान रज़ा अज़मेरी नें कव्वाली से बांधा शमा, आज झाड़ी शाह की दरगाह पर जलाये जायँगे गौसपाक का चरागा#
#हरदोई: संडीला- नगर मे चल रहा उर्स व मेले मे हज़रत सय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ़ झाड़ी शाह बाबा में#
#देर रात हुई स्टेज कव्वाली जोकि लगातार तीन दिन तक मेले मे स्टेज कव्वाली का प्रोग्राम चलता रहा जिसमे फैजान रज़ा अज़मेरी ने कव्वाली पेश की।नगर के लोगों नें कव्वाली का लुफ्त उढ़ाया। और 32वें वार्षिक मेले में आज रात गौस पाक का चरागा जलाया जयेगा।जिसमें एकता और भाई चारे गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है। यहां से सभी को फायदा मिलता है। लोगों का यहां मन्नना है।की लोगों जो भी मुरादें होती है। वहां पूरी हो जाती है। इसको मन्नति जीराग भी कहते है#
No comments