Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा नेसाप्ताहिक समीक्षा गोष्टी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश#


#हरदोई:- भरखनी- प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा नेसाप्ताहिक समीक्षा गोष्टी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश#

#हरदोई: भरखनी- रविवार को पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने मौजूद सभी कर्मचारीगण को बुलाकर थाना प्रांगण में साप्ताहिक समीक्षा गोष्टी का आयोजन किया, गोष्ठी में उच्चाधिकारी से प्राप्त सभी आदेशो व निर्देशो से अवगत कराया, तथा निर्देशित किया, कि शासन व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेशो का कड़ाई से पालन किया जाये। थाने पर आने वाले पीड़ित की समस्या को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारित किया जाये, तथा जनता से अच्छा व्यवहार किया जाये। थाना क्षेत्र में मौजूद आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियो का सत्यापन कर उनकी सक्रियता के आधार पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये,इंस्पेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में घूम फिर कर साइबर सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करे, तथा किसी भी प्रकार की साइबर सम्बन्धित ठगी होने पर उसकी शिकायत 1930 नम्बर पर काल कर उसे दर्ज कराये। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया, कि शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र से लोगो जागरूक करें, और लोगों को अधिक से अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करें। आगामी त्यौहारो धनतेरस, दीपावली भैया दूज को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सर्तकता सजगता एवं रात्रि पुलिसिंग गश्त ढंग से करने हेतु दिशा निर्देशन किया, आईजीआरएस में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया मिशन शक्ति जागरुक्ता अभियान के क्रम में हेल्पलाइन न0 1090/ 1098/181/1076/102/108/101/112 की जानकारी एवम सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किए जाने हेतु अवगत कराया गया तथा यातायात माह के दृष्टिगत अधीनस्त को यातायात नियमों का स्वयं के द्वारा पालन करने तथा यातायात के नियमो का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी सम्मानित क्षेत्र वासियों से उनकी समस्याओं से पूछा गयासभी से समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया तो किसी ने कोई समस्या नही बताई। इस मौके पर समस्त सम्मानित क्षेत्र वासियों के साथ-साथ पत्रकार बंधु उपस्थित रहे#

No comments