#हरदोई:- पाली- पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही प्राथमिकता:-अरविंद कुमार राय#
#हरदोई:- पाली- पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही प्राथमिकता:-अरविंद कुमार राय#
#हरदोई: पाली- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने वार्ता के दौरान कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा सज्जन व्यक्ति को थाने पर सम्मान देना उनकी आदत में शामिल है अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के प्रति उनका कड़ा रुख रहता है। उन्होंने कहा जो लोग समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं अभी समय है सुधर जाओ जिस दिन कानून के शिकंजे में आ जाओ गे तो जेल की हवा खानी पड़ेगी वहीं थाना प्रभारी ने अपने अन्य पुलिसकर्मियों को सख्त लहजे में कहा पीड़ित व्यक्ति को थाने आने पर उसका सम्मान करें और उसकी बात सुनकर न्याय संगत कार्य करें यहां पर बताना लाजिमी होगा। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने थाने का चार्ज जब से लिया है तब से अपराधियों पर नकेल कसी उनकी अपराधियों के प्रति कड़ी नजर देख कर अपराधियों की कमर टूट रही है खास बात तो यह है जब थाना प्रभारी नगर में अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकलते हैं तो शराबी चोर उचक्के पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर भागते नजर दिखाई देते हैं वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राय अब तक कई अपराधियों को विभिन्न गतिविधियों में लिप्त लोगों को जेल भेज चुके हैं जनता के बीच में उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है#
No comments