#हरदोई:- हरपालपुर- हरपालपुर प्रधान के पिता का हुआ निधन#
#हरदोई:- हरपालपुर- हरपालपुर प्रधान के पिता का हुआ निधन#
#हरदोई: हरपालपुर- कस्बे के ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी के 78 वर्षीय पिता शकूर मंसूरी का रविवार की अल सुबह करीब 3 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पैत्रक निवास विलग्राम के कब्रिस्तान में दफन किया गया है#
#हरपालपुर कस्बे के प्रमुख व्यवसायी सेठ शकूर मंसूरी के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर सैकड़ो लोगों का तांता लग गया। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पदमराग सिंह पम्मू,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष यतेंद्र पाठक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वेदराम कुशवाहा, प्रधान हरीशंकर कुशवाहा, रारा यादव, हरनाम सिंह यादव,उवैस आलम पम्मी, अमरेश यादव, पंकज यादव उनके हरपालपुर आवास में पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है#
No comments