Breaking News

#हरदोई:- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई#


#हरदोई:- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई#

#पाली हरदोई नगर में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है रविवार को माता पंथ बारी देवी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कि नगर के विभिन्न मोहल्ले से होते हुए पुनः पथ बारी देवी मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची इस कलश यात्रा में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष महिलाएं   हजारों की संख्या मे शामिल हुए श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की कलश यात्रा के दौरान जमकर भगवान के जयकारे लगाए गए नगर में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज नगर भगवान राम मै दिखाई दे रहा था कलश यात्रा में दूर दराज जिले से झांकियो को भी बुलाया गया था झांकियो पर भगवान के रूप में श्री लक्ष्मी नारायण बैठे थे वह झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी इस भव्य कलश यात्रा में श्री उदय नारायण आचार्य की दंडी स्वामी जी महाराज क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र सिंह रानू विनीत तिवारी शिवम तिवारी अनूप बाजपेई उमेश बाजपेई आदि लोग काफी संख्या में यात्रा में शामिल हुए#

No comments