#हरदोई:- माधोगंज- दण्डवत करते हुए रामलला के दर्शन को श्रद्धालु रवाना, जगह- जगह हो रहा स्वागत और सम्मान#
#हरदोई:- माधोगंज- दण्डवत करते हुए रामलला के दर्शन को श्रद्धालु रवाना, जगह- जगह हो रहा स्वागत और सम्मान#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के ग्राम शुक्लापुर भगत के मजरा कछियनपुरवा निवासी सन्त सुमेर कुशवाहा ने अयोध्या स्थित श्री राम लला के दर्शन करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने दण्डवत करते हुए अयोध्या धाम पहुंचने के लिए दण्डवत यात्रा भी शुरू कर दी है। सुबह गांव से निकलते ही लोगों ने उनका भव्य स्वागत कर यात्रा सुगम होने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना भी की। सन्त ने बताया कि उन्होंने प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के बाद दण्डवत यात्रा कर रामलला के दर्शन का मन में विचार बनाया था जिसे शुरू कर दिया है उन्हें विश्वास है कि यात्रा सफलतापूर्वक होगी और भगवान राम के दर्शन कर स्वयं का जीवन सफल बनाएंगे। सन्त को यात्रा पर जाते देख गांव के समाजसेवी राहुल गुप्ता, सुरेश कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई लोगों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत कर विदाई दी#
No comments