#हरदोई:- कछौना- छात्र छात्राओं को जागरूक कर दिए गए सफलता के गुर#
#हरदोई:- कछौना- छात्र छात्राओं को जागरूक कर दिए गए सफलता के गुर#
#हरदोई: कछौना- गौसगंज इलाके के कहली तेरवा स्थित सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ.नीरज राय व सहयोगी डॉ सौरभ सरकी ने छात्र छात्राओं को प्रेरणादायक सूत्र दिए, जिससे उनमें कुशलता और सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके। वहीं, ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को किस प्रकार और अधिक बेहतर बनाया जाए इसके प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके भविष्य को संवारा जा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कोर्स कराए जा रहे हैं, जिससे निर्धन छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोर्स के माध्यम से उन्हे आगे बढने की प्रेरणा मिल सके#
#इस अवसर पर बी एड विभागाध्यक्ष नीरज त्रिवेदी ने छात्र छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते है। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रह#
No comments