Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार#


#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार#

#हरदोई: भरखनी- अपराध नियंत्रण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी विद्यासागर पाल के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की खास सूचना पर 20, 11, 2023, को पचदेवरा पुलिस ने एक नफर वारंटी अभियुक्त कल्लू सिंह, पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम अनंगपुर को गिरफ्तार किया, और गिरफ्तार करके हरदोई न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। आरोपी के ऊपर विधिक कार्रवाई की जा रही है, गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, और कांस्टेबल विवेक त्यागी मौके पर उपस्थित रहे#

No comments